देहरादून : – नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्सएंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से निम्नवर्गीय सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मानोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दो अक्टूबर दिन बुधवार को रायपुर रोड़ साहनी मार्केट स्थित एनएपीएसआर बुक बैंक रायपुर देहरादून मे करने जा रहे हैं । जिसकी रूपरेखा आज विशेष बैठक करके बनाई गई बैठक मे एनएपीएसआर से जुड़े पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अनोखी प्रतियोगिता लक्की 51, के भाग 03 को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया यह अनोखी प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शुरू होगी और बारह बजे तक चलेगी । जिसमे सरकारी स्कूल के या स्लम के वो होनहार बच्चे अपना भाग्य आजमा सकते हैं जिनमे कुछ हुनर व काबिलियत है, जिसके लिए एक माह से रजिस्ट्रेशन चालू हैं । इसमे कक्षा एक से लेकर कक्षा 08 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं । यह अनोखी प्रतियोगिता एकदम निःशुल्क है । प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा । प्रथम, द्वितीय व तृतीय नगद उपहार के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे इसके अलावा 10 सरप्राइज पुरस्कार भी रखे गए हैं जो कि उन बच्चों को दिए जाएंगे जो कुछ विषय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । बैठक मे सरदार जी०एस०जस्सल,जस्मिन्दर कौर,विभा नौडियाल,कविता खान,संजय कुमार,गौरी नौडियाल, शांति प्रसाद जखमोला इत्यादि शामिल हुए ।