बद्रीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन के चौथे दिन आज बुधवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिए। इसमें यूकडी उम्मीदवार श्री बच्चीराम उनियाल, निर्दलीय उम्मीदवार श्री मुकुन्द सिंह और श्री विरेन्द्र पाल सिंह शामिल हैं। अब तक 10 प्रत्याशी नामांकन पत्र ले चुके हैं। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा नहीं किया है। नामांकन प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी।