पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत

Uttarakhand News

रूद्रपुर/पंतनगर- पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, कुलपति गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसके उपरांत पूर्व राष्ट्रपति तराई भवन पंतनगर जहां पर कुलपति डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों को भेट किया। पूर्व राष्ट्रपति तराई भवन में अल्प विश्राम के बाद कैची धाम नैनीताल के लिए प्रस्थान किये।
     इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी डॉ0 अमृता शर्मा, गौरव पाण्डेय, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *