उत्तराखण्ड की जलवायु और प्राकृतिक संसाधन शीतजल मत्स्य पालन, विशेषकर ट्राउट फार्मिंग के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं- राज्यपाल

Uttarakhand News

आज राजभवन नैनीताल में राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से केंद्रीय शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भीमताल के निदेशक श्री अमित पाण्डे एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर. एस. पतियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को संस्थान के अनुसंधान, विकास एवं कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की जलवायु और प्राकृतिक संसाधन शीतजल मत्स्य पालन, विशेषकर ट्राउट फार्मिंग के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों, युवाओं और उद्यमियों को इस दिशा में जागरूक एवं प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है ताकि वे मछली पालन को स्वरोजगार और आर्थिकी सशक्तीकरण का माध्यम बना सकें। राज्यपाल ने संस्थान को निर्देशित किया कि अक्टूबर माह में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जाए, जिसमें वैज्ञानिकों, किसानों, उद्यमियों और मत्स्य पालन से जुड़े विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए। इस आयोजन के माध्यम से ट्राउट पालन की तकनीकों, लाभों और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जा सकेगा तथा अधिक से अधिक लोगों को इस व्यवसाय से जोड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्राउट मछली सुपरफूड की श्रेणी में आती है, साथ ही इसका बाजार मूल्य भी अधिक होता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *