रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर थाना ऊखीमठ पुलिस को मिला बहनों का प्यार

Uttarakhand News

कोई भी त्यौहार अपनों से मिलने और अपनों के साथ हर्षोल्लास के साथ खुशी बांटने का जरिया होता है। परन्तु खाकी वर्दी वालों को अक्सर त्यौहार में घर और अपनों से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में थाना ऊखीमठ में तैनात पुलिस बल के लिए आज राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उखीमठ व स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर (भारत सेवाश्रम संघ) उखीमठ के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने थाना ऊखीमठ के एसएचओ मुकेश सिंह चौहान तथा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे गए। अक्सर रक्षाबंधन में सूनी रहने वाली कलाई पर राखी बंधने से प्रसन्न चित्त पुलिस स्टाफ ने इन बहनो को उपहार प्रदान कर बहनों एवं समाज की रक्षा का अपना प्रण दोहराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *