ऋषिकेश: उत्तराखंडी फीचर फिल्म “संस्कार” की प्रेस वार्ता आज ऋषिकेश के प्रेस क्लब में आयोजित की गई। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता प्रेम सिंह राजेंद्र भट्ट, निर्देशक ब्रिज रावत, राजू नेगी लेखक, और कहानीकार पदम गोसाई जी उपस्थित थे।
फिल्म की कास्ट, जिसमें वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा जी, राजेश मालगुडी, शिवानी भंडारी, पूनम सकलानी, राज कपसूडी शामिल हैं, ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
दिल्ली एनसीआर में अपार सफलता के बाद, फिल्म ऋषिकेश के रामा पैलेस में 18 अक्टूबर से रोजाना 1:00 बजे का एक शो लगने जा रही है। फिल्म के निर्माता प्रेम सिंह राजेंद्र भट्ट ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ऋषिकेश के दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी।