भारत सरकार द्वारा अधिनियमित नये आपराधिक कानूनों को 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू किया जाना है। चमोली पुलिस द्वारा नए कानूनों में जोडे गए नए प्रावधानों के प्रति आमजनमानस को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 25.06.24 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग देवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के स्थानीय निवासियों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। आमजनमानस को नए कानूनों के तहत धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।