चमोली। बद्रीनाथ धाम में भविष्य की जरूरतों के हिसाब मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित नई पेयजल परियोजना को लेकर आज जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि नई पेयजल योजना के निर्माण हेतु पहले चरण की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए। बद्रीनाथ धाम में भविष्य में बनने वाले नए होटल, भवन और फ्लोटिंग पोपुलेशन का सही आकलन करते हुए प्रस्ताव में शामिल किया जाए। आईएनआई डिजाइन कंपनी से समन्वय करते हुए मास्टर प्लान के साथ नई पेयजल योजना को इंटीग्रेट करें। सुनियोजित तरीके से पेयजल योजना के निर्माण हेतु पहले चरण की डीपीआर शीघ्र उपलब्ध करें। बद्रीनाथ धाम में सीवरेज सिस्टम के लिए भी जल निगम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाए।