आज़ दिनांक- 11.08.24 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना कीर्तिनगर के चौकी चौरास क्षेत्रांतर्गत संगम विहार, मंगसू व यूनिवर्सिटी रोड में प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर के नेतृत्व में पुलिस की 03 टीम द्वारा मकान मालिक किरायेदार सत्यापन का अभियान चलाया गया, जिसमे करीब 150 मकान मालिकों के किरायेदारों के सत्यापन चेक किए गए तथा 10 मकान मालिकों द्वारा किराएदार सत्यापन न होने पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कुल लगभग 1,00000 (एक लाख) की राशि के चालान किये गये।