देहरादून, जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक एवं निक्कूवार्ड संचालित करना जिलाधिकारी की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटिरिंग कर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना तथा निक्कू वार्ड संचालित करना सर्वाेच्छ प्राथमिकता है। जिसके लिए जिलाधिकारी सभी रिकार्ड तलब करते हुए स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी और सीएमओ कार्यालय के साथ समन्वय बैठक बुलाई है जिसमें आगे का निर्णय हो जाएगा।
जिला चिकित्सालय में दवाई कांउटर बढने से जनमानस को अब दवाई कांउटर कतारों से अब निजात मिल गया है, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवाई कांउटर पर कतारें लगी होने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को कांउटर 03 और बढाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम कांउटर बढाए गए है।