चंपावत, विगत दिनों हुई भारी बारिश से जिले के विभिन्न मुख्य एवं ग्रामीण सड़क मार्ग जो बंद हो गए थे। जिन्हें खोलकर यातायात व्यवस्था सुचारु किये जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान तक भी विशेष तौर पर तहसील लोहाघाट के पंचेश्वर आदि क्षेत्रों में जहां तक सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं और उन गांव में आपदा से अन्य नुकसान हुआ है, ऐसे स्थानो में आपदा प्रभावित ग्रामीणों को खाद्यान्न किट जिसमें आवश्यक सामग्री/खाद्यान्न सामग्री के अतिरिक्त आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं को शामिल कर किट शुक्रवार तक वितरित करने के निर्देश जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी सस्ता गल्ला दुकानों में अक्टूबर तक का खाद्यान्न का स्टॉक रखकर उपभोक्ताओं में वितरित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ आपदा प्रभावित गांवों के सभी सस्ता गल्ला की दुकानों में खाद्यान्न पैकेट के स्टॉक भी पर्याप्त संख्या में रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद व आपदा प्रभावितों में वितरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो व्यक्ति व परिवार गांव में रह रहा है और वह आपदा प्रभावित है उसे ही खाद्यान्न किट वितरित की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जिले के दूरस्थ क्षेत्र में जहां बड़े वाहनों के माध्यम से रसोई गैस वितरण नहीं हो पा रहे है वहां छोटे वाहनों/ पिकअप आदि के माध्यम से रसोई गैस नियमित रूप से वितरित करने के निर्देश दिए हैं।