अन्तर्राष्ट्रीय साईबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले एक मास्टर माइंड साईबर अपराधी को उत्तराखंड पुलिस एस0टी0एफ0 ने हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 1816 सिमकार्ड, दो चैक बुक, 05 मोबाइल फोन व 02 बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद किये हैं। अभियुक्त ने अब तक 20 हजार से ज्यादा सिम कार्ड को एक्टिवेट कर फर्जी तरीके से दक्षिण ऐशियाई देशों देशों के अलावा भारत के कई राज्यों के साईबर ठगों को उपलब्ध कराया है। अभियुक्त ने थाना मंगलौर क्षेत्र में घर घर जाकर कई महिलाओं को फर्जी सरकारी स्कीम अथवा कंपनी की ओर से कप का सेट देने का लालच देकर उनके आधार कार्ड आदि दस्तावेज व बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा निशानी लेकर फर्जी तरीके से हजारों सिम कार्डस को एक्टिवेट किया गया है।