देहरादून। आज दिनांक 6 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में नवरात्रि के उपलक्ष में कन्या पूजन का कार्यक्रम श्री चैतन्य गोड़ीय मठ मंदिर डी एल रोड पर पूर्व महामहिम राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी राजपुर के विधायक खजान दास दर्जा धारी मंत्री डॉ देवेंद्र भसीन मधु भट्ट की गरिममय उपस्थिति में 501 कन्याओं का पूजन किया गया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथि गणों का एवं मातृशक्ति वह दुर्गा सरुप कन्याओं का भावपूर्ण अभिवादन करते हुए कहा कि यहां आई हुईं मां दुर्गा सरुप कन्याओं को मै सादर प्रणाम करता हूं नमन करता हूं।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अवगत कराया की नवरात्र के चौथे दिवस में महानगर के विभिन्न विधानसभाओं, मंडलों मैं आयोजित कन्या पूजन लगभग 2100 कन्याओं का श्रद्धा भाव के साथ पूजन हो चुका है आने वाले दिनों में यह लक्ष्य 5100 कन्या पूजन का है उसको महानगर की टीम आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से पूर्ण करेगी।
मान्य महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने संबोधन करते हुए कहा।
या देवी सर्व भूतेषु मां कुष्मांडा रुपेण संस्थिता ।
नमस्तसे नमस्तसे नमस्तसे नमस्तसे नमो नमः ।।
मां दुर्गा के चौथे स्वरुप कुष्मांडा को बारंबार प्रणाम करते हैं सृष्टि की आदि स्वरूपा भगवती कुष्मांडा सबका कल्याण करें ऐसी मनोकामना करते हैं आईं हुए सभी देवी स्वरूपा देवी रूप धारण किए हुए सभी कन्याओं को सादर प्रणाम करते हैं।उन्होंने कहा
कि यह कन्याएं आज यहां पर विराजमान है यही भविष्य में देश की होने वाली डॉक्टर इंजीनियर आई ए एस, आई पी एस अधिकारी के रूप में इस भारत वर्ष की सेवा करेंगी आज देश को मातृशक्ति पर गर्व है कि इनका सहयोग बहुत अच्छा प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, पंकज शर्मा महामंत्री अवधेश तिवारी अभिषेक नौटियाल विपिन खंडूरी आशीष शर्मा राजेश बडोनी निवर्तमान पार्षद देविका रानी विमला गौड़, राजेश शंकर बिट्टू, तारा देवी अनीता अजयपाल आकाश महेश कुमार मनोज पटेल ओम प्रकाश प्रजापति, नीलम वर्मा महेश गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।