मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के नवीन परिसर का विधिवत उद्घाटन किया

Uttarakhand News

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज शारदीय नवरात्र के दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के नवीन परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की यह ब्रांच वर्तमान में सभी महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही है। यह बैंक नवीन परिसर (एमकेपी महाविद्यालय के सामने) में शिफ्ट किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा ग्रामीण बैंक द्वारा वर्तमान परिसर में स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शित किये गये प्रोडक्ट्स की भी सराहना की।

कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष श्री हरि हर पटनायक ने बताया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा उत्तराखण्ड में कार्यरत 292 शाखाओं एवं 624 ग्राहक सम्पर्क केन्द्रों के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंकिंग सुविधायें दी जा रही हैं। वर्तमान में बैंक से 20 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं, जिनमें लगभग 10 लाख महिला ग्राहक हैं।

इस दौरान नाबार्ड की महाप्रबन्धक डॉ. सुमन कुमार, बैंक की महाप्रबन्धक श्रीमती अमिता रतूड़ी, शाखा की मुख्य प्रबन्धक श्रीमती उमा नाथ, श्री आशीष गुप्ता, श्री राजीव प्रकाश, श्रीमती भारती नौडियाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री महिपाल सिंह डसीला, श्री कमल वर्मा सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *