एनएपीएसआर के “प्रोजेक्ट मुस्कान” के तहत 551से अधिक परिवार मनाएंगे दीवाली

Uttarakhand News

देहरादून : – नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स इस साल 30 अक्टूबर को मनाएगा “प्रोजेक्ट मुस्कान” राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार एनएपीएसआर द्वारा विगत आठ वर्षों से निर्धन,आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमन्द परिवारों के लिए दीवाली पर फल, मिठाई दीये, तेल, कपड़े, खाद्य सामग्रीऔर दीवाली का शगुन इत्यादि सामग्री बांटी जाती है ताकि धन के अभाव मे कोई परिवार दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे। एनएपीएसआर द्वारा इस साल अपने नौवें प्रोजेक्ट मुस्कान का सफल आयोजन 30 अक्टूबर को किया रहा है। जिसके माध्यम से लगभग 551 से अधिक निर्धन,आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमन्द परिवारों को भाईचारे के त्यौहार दीवाली के अवसर पर यह सामग्री वितरित की जाएगी इस साल 101 बच्चों व बड़ो को गर्म टोपियां भी वितरित की जाएंगी। इस बार छोटी दीवाली को प्रोजेक्ट मुस्कान की यात्रा सहस्त्रधारा रोड़ स्थित नालापानी चौक से शुरू होकर चुना भट्टा, रफैल होम होते हुए नवादा स्थित मस्तीजादे फाउंडेशन पर समाप्त होगी और हमेशा की तरह बड़ी दीवाली को एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा बड़ी दीवाली को सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को प्रोजेक्ट मुस्कान का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए आज एनएपीएसआर के रायपुर स्थित बुक बैंक मे एक बैठक का आयोजन किया गया और सर्वसम्मति से इस बार भी प्रोजेक्ट मुस्कान मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे एनएपीएसआर के संरक्षक सरदार जी०एस०जस्सल, श्रीमती जस्मिन्दर कौर, दधीचि संस्था के कृष्ण कुमार अरोरा, इंसानियत मंच के सरदार परमजीत सिंह कंकड़, श्रीमती कविता खान, समाज सेविका श्रीमती विभा नौडियाल, शांति प्रसाद जखमोला, आरिफ खान, गौरी नौडियाल व ईशान खान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *