देहरादून : – एनएपीएसआर के प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 500 से अधिक घरों मे मन सकेगी दीवाली । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घरों मे दीपक जल सके व खुशियां मन सके इसके लिए वो पिछले सात सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान के नाम से मुहिम चला रहे हैं इस साल उनके प्रोजेक्ट मुस्कान को आठवां वर्ष है जिसके अन्तर्गत एनएपीएसआर के सभी गणमान्य पदाधिकारियों ,सदस्यों व सभी सम्मानित सहियोगी संस्थाओं एवं समाज सेवियों के सहियोग से प्रोजेक्ट मुस्कान 2024 का पहला चरण आज सुबह ठीक 10:00 बजे रायपुर स्थित बुक बैंक से रोड़ देहरादून से शुरू होकर मेन रोड़ रिस्पना पुल स्थित चुना भट्टा पहुंचा वहां पर जरूरतमन्द बच्चों के साथ “प्रोजेक्ट मुस्कान” के माध्यम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के बाद रफैल होम (कोढ़ीखाने) पहुंचा इस बार वहां थोड़ी परेशानी जरूर हुई मगर अंततः हमने हर बार की तरह कुष्ठरोगियों का आशीर्वाद हासिल किया उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहती है । अंत मे नवादा स्थित मस्तीजादे फाउंडेशन द्वारा जरूरतमन्द बच्चों हेतु आयोजित दीवाली रंगोली मेकिंग एवं कला प्रतियोगिता कार्यक्रम मे NAPSR बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतियोगी बच्चों की कला का अवलोकन कर चयनित बच्चों को सम्मानित किया व “प्रोजेक्ट मुस्कान”के तहत उन्हे दीवाली का शगुन वितरित कर मासूम और खूबसूरत लगभग 120 बच्चों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी । मस्तीजादे फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमती सीमा कटारिया जी द्वारा बेहद सम्मानजनक तरीके से “प्रोजेक्ट मुस्कान” की टीम का स्वागत किया गया । इस अवसर पर NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान,कोमल पथ फाउंडेशन के संस्थापक विकास यादव,तारा फाउंडेशन की चेयरपर्सन मैडम शेरिंग लुडिंग,स्वाति मल्होत्रा,कविता खान,शांति प्रसाद जखमोला,बीना शर्मा,मनीषा जोशी,सूरज भट्ट,कावेरी सिंह,अनुराधा भान,ईशान खान,गायत्री सकलानी,रेयान भट्ट,निदान,आलियाह खान,शानवी सिंह,प्रत्यक्ष सिंह,शिवाय जोशी, इत्यादि ने खुशियां बांटी ।