उत्तरकाशी। वर्तमान में शादियों के सीजन के दौरान कुछ डी0जे0/ टैंट/ वैडिंग प्वाइंट संचालकों द्वारा रात्रि में काफी देर तक डी0जे0 बजाने, बाजार/ भीड-भाड वाली जगाहों पर डी0जे0/बैण्ड बजाकर तथा वैडिंग प्वाइंटो पर निर्धारित पार्किंग स्थल के स्थान पर रोड़/ रास्तों पर वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने के सम्बन्ध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुये कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 7 डी0जे0/ टैंट/ वैडिंग प्वाइंट संचालकों को नोटिस जारी कर हिदायतें दी गयी कि कोई भी डी0जे0 संचालक रात्रि 10 बजे के बाद डी0जे0 का संचालन न करें, वैडिंग प्वाइंटों पर वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग व सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था रखें, अनावश्यक रोड़ पर वाहनों को पार्क न करें न ही अत्याधिक भीड-भाड़ व तंग स्थानों पर साउंड सिस्टम का प्रयोग कर आवागमन को प्रभावित करें।