सी० एस० सी० केन्द्र से आर्थिकी मजबूत कर रही महिलाये

Uttarakhand News

देहरादून। विकासखण्ड विकासनगर की ग्राम पंचायत लखनवाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत गठित राधा स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी देवी ने बी०सी०/सी०एस०सी० केन्द्र का शुभारम्भ किया सर्वप्रथम उन्होने बी०सी० सखी का प्रशिक्षण प्राप्त किया उसके पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत बैंक से सी०सी०एल० प्राप्त किया और सी०सी०एल० धनराशि का उपयोग कर बी०सी० सी०एस०सी० केन्द्र की शुरूवात कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पहल की है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत महिलाये स्वयं सहायता समूह से जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। श्रीमती लक्ष्मी देवी ने सी०सी०एल० की धनराशि से बी०सी०/सी०एस०सी० केन्द्र शुरू किया है। गांव से बैंक की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणो को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इससे अब ग्रामीणो को बैंक एवं सी०एस०सी० केन्द्र सम्बन्धी सारी सुविधाये गांव मे ही प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर श्री योगन्द्र, राज्य समन्वयक इन्टीग्रा माईक्रो सिस्टम, विकासखण्ड विकासनगर से ब्लॉक मिशन प्रबन्धक श्री मन्दीप सिंह, क्षेत्र समन्वयक श्री रमन, आई०पी०आर०पी० फरजाना एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *