देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में लेखक श्री बीपीएस वालिया ने भेंट की और अपनी पुस्तक ‘‘Gurdwaras of Africa’’ भेंट स्वरूप प्रदान की। यह पुस्तक 12 अफ्रीकी देशों में स्थित 57 गुरुद्वारों पर आधारित है, जिसमें गुरुद्वारों का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विवरण के साथ ही उनके दुर्लभ फोटोग्राफ्स शामिल हैं।
राज्यपाल ने इस अद्वितीय कार्य के लिए श्री वालिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक एक दिव्य और प्रेरणादायक संग्रह है, जो गुरुद्वारों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित करता है। यह पुस्तक गुरुओं की शिक्षाओं को पूरी मानवता के लिए एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करती है। राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक न केवल सिख समुदाय के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण धरोहर है, जो गुरुद्वारों की महत्ता और गुरुओं की शिक्षाओं को प्रचारित करने में सहायक होगी। यह पुस्तक गुरुद्वारों की भूमिका को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। राज्यपाल ने विश्वास जताया कि श्री वालिया का यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।