देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर राजभवन से प्रदेश के 80 विद्यालयों के लिए डिजिटल शिक्षण सामग्री के वाहनों को रवाना किया। उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा #AirportAuthorityofIndia के आर्थिक सहयोग से राज्य के पांच जिलों के 80 राजकीय विद्यालयों को आधुनिकतम गुणवत्ता युक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री प्रदान की गई है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि इस पहल से #digitaleducation के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल सुदूरवर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम बेहद प्रशंसनीय है और शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के प्रयास सराहनीय हैं। ये उपकरण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मानव सेवा समिति ने हमेशा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।