राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में राजभवन में अधिकारियों की बैठक ली

Uttarakhand News

देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में राजभवन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की सक्रीय भागीदारी और सहयोग इस आयोजन को और अधिक सफल व भव्य बनाएगी। राज्यपाल ने कहा की प्रदेश का हर नागरिक इस आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी हो और आयोजन के दौरान पूरे प्रदेश में एक खेल वातावरण तैयार किया जाय। राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा बल्कि राज्य की संस्कृति और उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच भी बनेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी इस दौरान किया जाए और स्वयं सहायता समूहों को भी इस आयोजन में प्रतिभागी बनाएं।

राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का अवसर भी है। उन्होंनें अधिकारियों को इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता, समर्पण और टीम भावना के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि इस आयोजन में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी शामिल किया जाए,ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। राज्यपाल ने आईटीडीए को इस आयोजन से सम्बन्धित सूचनाओं हेतु डैशबोर्ड बनाने के भी निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए सभी व्यवस्थाएं, खिलाड़ियों के रहने, खान-पान, परिवहन और आयोजन स्थलों पर पहुंचने की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और व्यवस्थित रूप से संचालित हों। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाए और आयोजन का प्रबंधन व योजना बेहतर हों और एसओपी भी तैयार की जाय। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रत्येक वर्ग को शामिल करें और वे भी इस आयोजन में किसी न किसी रूप में भागीदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *