38वें राष्ट्रीय खेल लॉन बॉल: दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, झारखंड और असम का दबदबा

Uttarakhand News

38वें राष्ट्रीय खेल के लॉन बॉल मुकाबलों के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विभिन्न कैटेगरी में हुए रोमांचक मुकाबलों में झारखंड और असम का दबदबा देखने को मिला।
मेंस पेयर्स कैटेगरी:
झारखंड ने ओडिशा को 26-10 से करारी शिकस्त दी, जबकि पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को 19-16 से हराया। दिल्ली ने मणिपुर के खिलाफ 23-18 से जीत दर्ज की, वहीं असम ने बिहार को 20-07 के बड़े अंतर से हराया।
मेंस ट्रिपल्स कैटेगरी:
असम ने बिहार को 24-11 से मात दी, जबकि पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को 18-14 से हराया। दिल्ली ने उत्तराखंड को 22-07 से हराकर शानदार जीत दर्ज की, वहीं झारखंड ने मणिपुर को 34-07 से करारी शिकस्त दी।
अंडर-25 बॉयज़ कैटेगरी:
असम ने दिल्ली को 21-14 से हराया, जबकि उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 21-10 से मात दी। झारखंड ने ओडिशा को 21-03 से हराकर अपना दमखम दिखाया, वहीं बिहार ने पश्चिम बंगाल को 20-16 के करीबी मुकाबले में हराया।
अंडर-25 गर्ल्स कैटेगरी:
झारखंड ने हरियाणा को 21-05 से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान ने बिहार को 21-17 से मात दी। दिल्ली और ओडिशा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली ने 17-15 से जीत हासिल की। उत्तराखंड ने असम को 21-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
विमेंस सिंगल्स मुकाबले:
असम ने दिल्ली को 21-13 से हराया, जबकि उत्तराखंड ने मणिपुर को 20-14 से मात दी। झारखंड ने ओडिशा को 21-03 से करारी शिकस्त दी, वहीं पश्चिम बंगाल ने बिहार को 20-18 से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
विमेंस फोर्स कैटेगरी:
असम ने दिल्ली को 25-3 के बड़े अंतर से हराया। बिहार ने उत्तराखंड को 11-9 से मात दी, जबकि पश्चिम बंगाल ने झारखंड को 21-13 से हराया। ओडिशा ने मणिपुर को 15-12 से हराकर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।
दूसरे दिन के मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जहां खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आगामी दौर में और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे प्रतियोगिता और दिलचस्प हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *