चमोली। दिनांक 29.03.25 को थाना थराली को सूचना मिली की थराली बाजार में 02 व्यक्ति आपस में मारपीट, गाली-गलौज कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे है। उक्त सूचना पर मौके पहुँचे पुलिस कर्मियों द्वारा हंगामा कर रहे युवक ओमवीर निवासी लखनपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 34 वर्ष व हरीश साहू निवासी लखपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 34 वर्ष को काफी समझाने का प्रयास कर उन्हें घर जाने के लिये कहा गया लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुए और आपस में गाली-गलौज कर हंगामा करते रहे। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा सरेआम हंगामा कर रहे दोनों युवकों को थाना थराली लाया गया। दोनों युवकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
