पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 के जवानों ने रात्रि के घने अंधेरे व बारिश के बावजूद, सकुशल पहुँचाया घांघरिया

Uttarakhand News

दिनांक 17.06.24 को चौकी घांघरिया को सूचना मिली की हेमकुण्ड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकोटी ग्लेशियर के पास एक महिला श्रद्धालु का स्वास्थ्य अचानक बिगड गया है। जिन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता है। रात्रि के अंधेरे व बारिश में चौकी घांघरिया से पुलिस एंव एस0डी0आर0एफ0 की टीम मौके पर पहुँची। जहां रात के घने अंधेरे व जंगली जानवरों का भय होने के कारण श्रद्धालु काफी डरे हुए थे। श्रद्धालु श्री अरविंदर निवासी नई दिल्ली द्वारा बताया गया कि उनकी ग्रुप की महिला श्रद्धालु श्रीमती कविता खुगशाल उम्र 72 वर्ष का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिस कारण वे चलने में असमर्थ है। महिला श्रद्धालु को पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 के जवानों द्वारा सकुशल घांघरिया तक पहुंचाया गया। घांघरिया पहुंचने पर महिला श्रद्धालु व उनके साथियों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *