₹10.23 करोड़ की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

Uttarakhand News

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने हेतु संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस एवं STF द्वारा एक उल्लेखनीय सफलता अर्जित की गई है। आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹10.23 करोड़ से अधिक आंकी गई है।
इस दौरान एक महिला अभियुक्ता ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, जनपद चंपावत (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। महिला को पुलिस टीम ने काले पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में नहर की ओर भागते देखा, जिसे रुकवाकर पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर सुश्री वंदना वर्मा की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग MDMA (मेथाएम्फेटामीन) बरामद की गई।

  • पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा पुलिस टीम को ₹50,000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

▪️ पूछताछ में खुलासा:
गिरफ्तार महिला ने बताया कि उक्त मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून को पिथौरागढ़ से लाया गया था। दोनों अभियुक्त मौजूदा समय में ठाणे (मुंबई) में पंजीकृत एक एनडीपीएस मामले में वांछित हैं। आज महिला को मादक पदार्थ को शारदा नहर में नष्ट करने का निर्देश दिया गया था, किंतु इससे पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

◾ बरामदगी का विवरण:

  • ड्रग का प्रकार: MDMA (मौली / एक्स्टसी), एक सिंथेटिक साइकोएक्टिव पदार्थ
  • कुल मात्रा: 5.688 किलोग्राम
  • अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य: ₹18,000 प्रति ग्राम
  • कुल कीमत: ₹10,23,84,000/- (दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये)

◾ कानूनी कार्यवाही:

  • अभियुक्ता के विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/21/22 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
  • अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

◾ आगामी कार्यवाही:

  • अभियुक्ता के पति राहुल कुमार व सहयोगी कुनाल कोहली की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान जारी।
  • मादक पदार्थों की तस्करी में संभावित नेपाल व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (विशेषकर नाइजीरियाई गिरोह) की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *