देहरादून : – नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने पौड़ी गढ़वाल के सैंजी मे आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उनके ग्रुप स्व जुड़ी शिक्षिका व समाज सेविका श्रीमती विभा नौडियाल जी का सन्देश आया जिसमे पौड़ी गढ़वाल के सैंजी गांव मे बादल फटने से तबाह हुए 12 घर और वहां पर रहने वालों के लिए मदद मांगी गई थी जिसके चलते मैने अपने सोशल वर्कर व्हाट्सएप ग्रुप मे मदद के लिए अपील डाली जिसके चलते ग्रुप में जुड़े सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने उस अपील पर बढ़चढ़ कर मदद करनी शुरू करी और देखते ही देखते काफी राहत सामग्री एकत्रित हो गयी जिसमे विशेष मदद ओएनजीसी महिला एक्स ऑफिसर्स एससोशशन स्वयं सिद्धा (सोवा) द्वारा आर्थिक व सामग्री के साथ संयुक्त प्रोग्राम रखा।
नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) एवं स्वय सिद्धा (SOWA) व देहरादून की प्रतिष्ठित समाजिक संस्थाओं और गणमान्य बुद्धिजीवी, व समाज सेवियों के सहयोग से NAPSR की टीम द्वारा विगत दिनों “पौड़ी गढ़वाल के सैंजी गाँव” मे बादल फटने से आयी आपदा की चपेट मे कई घर आने से उनमे रहे वाले बाशिंदे बेघर हो गए और इस आपदा मे जिनका सबकुछ चला गया था उन आपदा पीड़ितों तक पहुंचाई गयी है। NAPSR की टीम का सफर 15 अगस्त की रात 12 बजे देहरादून से शुरू हुआ था जो कि बेहद मुश्किल रास्तों और लैंड स्लाइड का सामना करते हुए साढ़े चौदह घण्टे बाद खत्म हुआ। वहां के हालात और क्षेत्रवासियों की पीड़ा अत्यंत दयनीय है और भयभीत भी क्योंकि सैंजी मे अभी भी कुछ घरों पर खतरामंडरा रहा है वहां कभी भी एक और बड़ी त्रासदी हो सकती है। एनएपीएसआर द्वारा आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए बर्तन, बाल्टी, मग, दवाइयां तौलिए, सैनिट्री पैड, गर्म चादरें तकिए और चादरें नए व पुराने कपड़े, जूते, लेडीज पर्स, सर्दी व गर्मियों के पहनने के कपड़े वितरित किये गए हैं। सैंजी जाने वालों मे एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के साथ दिल्ली निवासी अमर सिंह शामिल रहे, आर्थिक तौर पर मदद करने वालों मे रेलवे से रामचन्द्र यादव, दून सिख वेलफेयर से जगदीश आहूजा, समाज सेविका व शिक्षिका विभा नौडियाल,समाज सेविका अनुराधा भान,सरदार जी० एस० जस्सल, शिक्षिका तनुजा तिवारी, डॉ० के. एम. अग्रवाल, युवा स्पोर्ट्स अकेडमी से डॉ० मीनू० जी० चौधरी, समाज सेवी विकास डोभाल, समाज सेविका शीला रावत, दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स से मधु मारवाह, समाज सेविका हिमानी नेगी व दधीचि संस्था के कृष्णकुमार अरोड़ा जी ने भी हिस्सा लिया।
