गढ़ी कैन्ट स्थित महेन्द्र ग्राउंड में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 का भव्य आयोजन हुआ

Uttarakhand News

देहरादून। गढ़ी कैन्ट स्थित महेन्द्र ग्राउंड में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सविता क्षेत्री ने की।

लाल परिधानों में सजी महिलाओं की सहभागिता से पूरा मैदान उत्सवमय हो उठा। गोर्खाली टोलियों ने लोकनृत्य और पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं नेपाल से आए लोकगायक-लोकगायिका अस्मा बन्जाड़े और मधु परियार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

प्रथम महिला ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज केवल एक पारंपरिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण, परिवार की एकता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने इस पर्व को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने वाला और महिलाओं में आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला बताया।

श्रीमती गुरमीत कौर ने कहा कि गोर्खाली महिला समिति द्वारा पिछले 16 वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन परंपराओं को जीवित रखने और विभिन्न समुदायों को एक मंच पर जोड़ने का सराहनीय प्रयास है।

नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि “माताएँ और बहनें परिवार और समाज की रीढ़ हैं। उनके योगदान को केवल घर तक सीमित न रखकर सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *