देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से आज राजभवन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून की निदेशक श्रीमती भारती ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती भारती ने राज्यपाल को अकादमी में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी पहल की जानकारी दी। राज्यपाल ने अकादमी के प्रयासों की सराहना करते हुए वन संरक्षण और जलवायु संतुलन के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने और जनजारूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
