भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आज होटल एम.जे. सरोवर पोर्टिको, हरिद्वार में मानक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू उपयोग के एडॉप्टर्स हेतु विकसित किए जा रहे नए भारतीय मानक आईएस 19174 : 2025 पर उद्योग, उपभोक्ता एवं नियामक निकायों के साथ तकनीकी चर्चा करना था।
निदेशक एवं प्रभाग प्रमुख, श्री सौरभ तिवारी ने कहा कि नया मानक उपभोक्ता सुरक्षा, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उद्योग जगत के लिए तकनीकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक श्री दीपक मुरारी ने एडॉप्टर्स की सुरक्षा में नए मानक के महत्व पर प्रकाश डाला और बीआईएस के प्रयासों की सराहना की। संयुक्त निदेशक श्री सचिन चौधरी ने आईएस 19174 : 2025 के प्रारूप पर प्रस्तुति देते हुए प्रस्तावित सुरक्षा मानदंडों, तकनीकी आवश्यकताओं तथा परीक्षण प्रक्रियाओं पर जानकारी साझा की।
ईटीडी विभाग के श्री सुरेश राजा ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर तकनीकी प्रस्तुति दी। उन्होंने नए मानक से संबंधित प्रमुख तकनीकी बिंदुओं, अंतरराष्ट्रीय मानकों से तुलना तथा एडॉप्टर्स की सुरक्षा एवं प्रदर्शन मानदंडों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य गतिविधियों में आईएस 19174 : 2025 पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ, सुरक्षा एवं परीक्षण आवश्यकताओं पर विशेषज्ञ चर्चा, उद्योग-उपभोक्ता एवं नियामक निकायों से सुझाव लेना और घरेलू विद्युत उपकरणों की सुरक्षा मजबूत करने की बीआईएस ने पहल की।
