रोटरी क्लब मसूरी द्वारा बहु-विषयक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

Uttarakhand News

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के अनुरोध पर तथा जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महोदय, देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में आज गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति एवं नया मोटर वाहन अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
🔹 जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही ने आपदा में सुरक्षा, जोखिम न्यूनीकरण तथा प्राथमिक प्रतिक्रिया पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
🔹 केंद्र साइबर क्राइम के विशेषज्ञ श्री गिरीश शर्मा द्वारा साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा एवं डिजिटल सतर्कता पर जागरूक किया गया।
🔹 नशा मुक्ति विषय पर श्री डॉ. फ़राज़ खान ने नशे के दुष्परिणाम, मानसिक व शारीरिक प्रभाव तथा युवाओं में बढ़ती लत पर रोक हेतु महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
🔹 नया मोटर वाहन अधिनियम के विषय में श्री एम. पपनोई द्वारा सड़क सुरक्षा नियम, दंड प्रावधान एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार पर दिशानिर्देश प्रदान किए गए।

🔹 रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल, सेवानिवृत्त आई.जी. श्री त्रिपाठी व क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को समाजहित में जागृत रहने व नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन एवं क्लब के सहयोग से सफल रूप से संचालन किया गया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान के लिए प्रसन्नता जताई तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण की अपेक्षा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *