हरेला पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा किया जा रहा है वृक्षारोपण

Uttarakhand News

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के द्वारा प्रदुषण नियंत्रण के दृष्टीगत वृह्त स्तर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनपद क्षेत्रांतर्गत अवस्थित उप खनिज भण्डारण स्थलों के पास खाली भूमि वृक्षा रोपण करने केे निर्देश दिए। उप खनिज भण्डारण के चारों ओर होगा वृक्षारोपण, हरेला पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा किया जा रहा है वृक्षारोपण।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग द्वारा जनपद अवस्थित उप खनिज भण्डारण स्थलों पर 1500 से अधिक वृक्ष रोपण कर लिये गये है तथा वृक्षा रोपण की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग एवं वृक्षों संरक्षण हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खनन विभाग द्वारा उप खनिज भण्डारण के प्रवेश द्वारा सहित भण्डारण के चारो ओर बांउड्री के समीप पेड़ लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त खनन विभाग द्वारा सड़क किनारे भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं।
हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर वृक्ष रोपे जा रहे हैं तथा हरेला पर्व पर जनपद में 10.50 लाख वृक्ष रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें 6.50 लाख वन विभाग तथा बाकी अन्य विभागों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।
—-0—

वहींं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा 20 जून 2024 ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा जनमानस को पेड़ों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है। हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत अब तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2732 पौधे रोपे गए हैं, जिनमें हरिद्वार बाईपास रोड, जीएमएस रोड, बिष्ट गांव, सहारपुर रोड, शिमला बाईपास, आमवाला, केवल विहार, मोथोरोवाला, कुठाल गेट, हरबंसवाला, विकासनगर, सेलाकुई, बसंत विहार, शिव मन्दिर रोड, यमुना कालोनी, आईएसबीटी कालोनी, श्यामपुर, उत्तरांचल कालेज, मंदाकिनी एन्कलेव, सहस्त्रधारा रोड, डील के निकट रायपुर रोड, निकट रेलवे स्टेशन, डिफेंस कालोनी, पुरूकुल, विधानसभा आदि स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए स्थानीय लोगों को वृक्षों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत जनपद 15 हजार घरों से पौधे लगाने की मांग जनमानस द्वारा की गई है, जो कि कल हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएगें। विभिन्न संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण हेतु पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *