चमोली। आज दिनांक 17/07/2024 को फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना मिली कि विद्युत विभाग कोठियालसैन के कंट्रोल रूम मे आग लगी है, सूचना पर प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर LFM प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम मय वाहन फायर एंव उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची, जहाँ विद्युत सब-स्टेशन कोठियालसैन के बामियाला फीडर पेनलबोर्ड में आग लगी थी, फायर यूनिट कर्मियों द्वारा मिनी वाटर टेंडर व फोम टेंडर की होजरील की सहायता से आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात फायर एक्सटिंग्विशर का भी प्रयोग कर दोनों फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाकर आग को फैलने से रोका गया। फायर यूनिट गोपेश्वर की त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी राजकीय संपत्ति को नुकसान होने से बचाया गया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेस्क्यू कार्य के दौरान विद्युत सब स्टेशन कोठियालसैन के जे0ई0 श्री दीपक सिंह एंव कोतवाली चमोली का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहें।
फायर टीम- चालक अमर सिंह, चालक नितिन जोशी, एफ0एम0 पंकज डोभाल, एफ0एम0प्रवीण उनियाल, एफ0एम0 धर्मेंद्र बिष्ट, आर0एफ0एम0 सूरज सिंह, आर0एफ0एम0 पवन सिंह, आर0एफ0एम0 यशवंत सिंह।