ऋषिकेश। आज दिनाँक 25 नवंबर 2024 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश में स्थापित पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला (Plant Tissue Culture Lab) का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ) अनीता रावत ने अपने संबोधन कहा कि प्लांट टिशू कल्चर लैब की स्थापना होने से हमारे छात्र, छात्राओं, शोध छात्रों को अपने अध्ययन कार्यों को वैज्ञानिक ढंग से सीखने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ उसमें नवाचार की भावना भी विकसित होगी । प्रोफेसर रावत ने कहा कि इस प्रयोगशाला की स्थापना से विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास भी होगा जिससे वे अपने शोध के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। प्रो. रावत ने कहा कि यह यूसर्क द्वारा स्थापित 11वीं लैब है, और इसका उद्देश्य छात्रों और किसानों के कौशल को विकसित करना है। उन्होंने छात्रों से इस प्रयोगशाला का अधिकतम उपयोग करने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रयोगशाला की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे वैज्ञानिक कार्यों को सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने करते हुए कहा कि यूसर्क द्वारा स्थापित ये प्रयोगशाला छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। प्रो. जोशी ने कहा कि पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला से शोध और अध्ययन में नई संभावनाएं खुलेंगी।
संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि इस लैब में छात्रों के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओ.पी. नौटियाल ने कहा कि इस प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरण आदि उपलब्ध हैं। यह न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों बल्कि आसपास के कॉलेजों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो. डी.सी. गोस्वामी, परिसर निदेशक प्रो. एम.एस. रावत, और विभिन्न विभागों के प्रोफेसर, फैकल्टी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।