दिनांक 18.06.24 को हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आए श्रद्धालु श्री प्रभु जोत सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी जगतपुरी कड़कड़डूमा दिल्ली उम्र 23 वर्ष अचानक चक्कर आने के उपरांत गोविंद घाट पुल के पास गिर गए जिस कारण उनके सर पर गहरी चोट आने से अत्याधिक खून बहने लगा। थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण व उनकी टीम द्वारा घायल श्रद्धालु को मौके पर तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया व श्रद्धालु के साथियों के बारे में जानकारी ली गयी तो उनका कुछ पता नहीं चला जिसके पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा बिना समय गंवाये तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए श्रद्धालु को तत्काल गोविंद घाट गुरुद्वारा स्थित अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा चोट गहरी होने के कारण श्रद्धालु के सर पर टांके लगाए गए। पुलिस द्वारा श्रद्धालु के साथियों की तलाश कर बाद उपचार उन्हें उनके साथी जगदीश सिंह उर्फ लकी निवासी साउथ अनारकली थाना जगतपुरी दिल्ली के सुपुर्द किया गया।