गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर लाया जाएगा

Uttarakhand News

जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग के बीच मुनकटिया क्षेत्र में पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा आने से केदारनाथ मार्ग कल मंगलवार सायंकाल से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि कल सायंकाल से अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग का तकरीबन 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के पुनः सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे।

उन्होंने श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से साझा की जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि गौरीकुण्ड की तरफ फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु जंगलों में पैदल मार्ग की संभावना को तलाशने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमेें प्रयासरत हैं, वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *